सेल्फी लेने के चक्कर में आए दिन हादसों का शिकार होने की घटना सामने आती रहती है। इससे बेखबर सुबह की सैर पर निकले तीन दोस्त को क्या पता था कि उनकी सेल्फी ही आज उनकी जान का खतरा बन जाएगा। शुक्रवार को तीन दोस्त मोबाइल से नदी के ऊपर बने ओवर ब्रिज पर सेल्फी ले रहे थे कि अचानक आयी ट्रेन ने उन्हे मौत के मुंह में ढकेल दिया। एक ने तो किसी तरह नदी में कूद कर पनी जान बचाई जबकि दो अन्य की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। यह वाकया गुवाहाटी दिल्ली रेलखण्ड पर बिहार के कटिहार का हैं, जहां सहायक थाना क्षेत्र के लालपुल के समीप यह हादसा हुआ। पानी में कूदा युवक की जान बच गयी जबकि ट्रेन से कटने के बाद मृतक का शरीर पानी में गिर पड़ा। बताया जाता है कि शुक्रवार को तीन मित्र सुबह की सैर करने शहर से सटे रेल पटरी किनारे लालपुल पहुंचे थे और इसी दौरान तीनों ने चलती ट्रेन के बगल में सेल्फी लेने का इरादा बनाया। सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन आ पहुंची जिसके चपेट में आने से तत्काल दो की मौत हो गयी जबकि तीसरा ट्रेन को आते देख नदी में कूद गया । मृतकों की पहचान स्थानीय ललियाही मुहल्ले के रौशन और समीर के रूप में हुई है। जबकि तीसरा घायल बिट्टू कुमार है। मौके पर सहायक थाना पुलिस पहुंचकर मामले की छानबिन में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read More-
अरवल समाचार,
अरवल बिहार,